Bihar Weather : बिहार वासियों के पसीने छुड़ाएगी भीषण गर्मी, इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री वृद्धि के आसार है।
 
बिहार वासियों के पसीने छुड़ाएगी भीषण गर्मी, इन जिलों में होगी भारी बारिश

Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने कई इलाकों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री वृद्धि के आसार है।

40 से कम रहा राजधानी का तापमान
38.6 डिग्री सेल्सियस पटना का रहा तापमान
43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय तूफान रेमल का विशेष प्रभाव प्रदेश में नहीं पड़ा। उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर तूफान के प्रभाव से आंधी-पानी व गरज-तड़क से मौसम सामान्य बना हुआ है। वहीं, पटना समेत दक्षिणी भागों में पुरवा के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

पटना समेत कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 से नीचे रहने के बावजूद उमस की वजह से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना समेत दक्षिणी भागों के 13 जिलों में गर्म दिन-रात्रि रहने का पूर्वानुमान है। जबकि, उत्तरी भागों के सात जिलों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया व कटिहार में आंधी-पानी व गरज-तड़क को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

तूफान गुजरने के बाद प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह होगा

मौसम विज्ञानी एसके पटेल के अनुसार तूफान (Cyclone Remal) गुजरने के बाद प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह होगा। इसके कारण आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ उमस का प्रभाव कम होगा। अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का प्रभाव बना रहेगा।

सोमवार को बक्सर, वाल्मीकि नगर, समस्तीपुर एवं फारबिसगंज को छोड़कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री गिरावट के साथ 38.6 डिग्री सेल्सियस व 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म रहा।

ऐसा रहा इन शहरों का तापमान  

41.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में लू (हीट वेव) का प्रभाव बना रहा। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई।

सुपौल के बीरपुर में 8.4 मिमी, नवादा के कौआकोल में 8.0 मिमी, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 6.2 मिमी, कटिहार के अमदाबाद में 4.2 मिमी, शेखपुरा में 3.5 मिमी, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 0.6 मिमी, बांका में 0.5 मिमी, सीतामढ़ी के पुपरी में 0.5 मिमी एवं भागलपुर में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना सहित प्रदेश के अन्य जिलों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 38.6 31.7

गया 38.2 30.0

भागलपुर 34.7 27.6

मुजफ्फरपुर 35.8 28.6

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)