Bihar News: सो रही थी भाभी तो चुपके से देवर ने मार दी गोली, वजह जान उड़ जाएंगे होश

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। जिले के भवानीपुर गांव में महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे गोली मार दी।
 
सो रही थी भाभी तो चुपके से देवर ने मार दी गोली, वजह जान उड़ जाएंगे होश


Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। जिले के भवानीपुर गांव में महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे गोली मार दी। महिला जब सो रही तभी देवर ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई, और शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH लाया गया. मृत महिला की पहचान गीता देवी पति राम ईश्वर सहनी के रूप में हुई है.

परिजनों के अनुसार, रामेश्वर सहनी की पत्नी गीता देवी पर उसके देवर संतोष ने डायन होने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर दोनों भाई और भाभी में दिन में विवाद हुआ. जब रात में महिला सो रही थी तभी संतोष ने भाभी को गोली मार दी, और फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, फिलहाल शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि जांच आगे बढ़ सके.

मृत महिला के पति के अनुसार, उनकी शादी 2012 में गीता देवी के साथ हुई थी और उनके चार बच्चे भी हैं. मां और भाई अक्सर उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करते थे. शनिवार की देर रात मां और भाई ने मिलकर मेरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

यह बोली पुलिस
इस मामले में थाना प्रभारी सुजीत मिश्रा ने बताया कि रामपुरहारी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गोली मारकर हत्या करने के दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.