हरियाणा में बड़े राजनीतिक उठापटक, अचानक सीएम ने बुलाई विधायको और मंत्रियों की बैठक

 
हरियाणा में बड़े राजनीतिक उठापटक, अचानक सीएम ने बुलाई विधायको और मंत्रियों की बैठक 

चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग: लोकसभा चुनाव से पहले आज बीजेपी की अहम बैठक

आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी विधायक दल की बैठक

सुबह 11:30 हरियाणा निवास में होगी बैठक

बीजेपी के सभी विधायक, मंत्री बैठक में रहेंगे मौजूद

बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक भी रहेंगें मौजूद

हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी रहेंगें मौजूद

CM ने अचानक मंत्रियों-विधायकों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई:रात में भी हुआ मंथन; जजपा से गठबंधन पर पेंच, मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा

लोकसभा चुनाव में जजपा के साथ गठबंधन को लेकर चल रही कवायद के बीच सीएम मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों की चंडीगढ़ में इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है।

 इस मीटिंग में 7 निर्दलीय विधायकों को सीएम ने न्योता भेजा है। इससे पहले सोमवार की शाम सीएम ने करनाल से लौटकर अपने कैबिनेट के साथियों के साथ भी चंडीगढ़ आवास में गहन मंत्रणा की।

 इस मीटिंग में गृह मंत्री अनिल विज के साथ अन्य मंत्री भी मौजूद रहे, जो नहीं पहुंच पाए, वह सोमवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं।

पार्टी सूत्रों की मानें डिप्टी सीएम के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ हुई चर्चा में जजपा को सकारात्मक परिणाम नहीं मिले हैं। जिससे दुष्यंत काफी नाखुश हैं। इसके बाद अन्य संभावनाओं को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है।
सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि जजपा को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से गठबंधन को लेकर साफ मना कर दिया गया है।