हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के गठबंधन से जुड़ी बड़ी ख़बर

 
हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के गठबंधन से जुड़ी बड़ी ख़बर

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के गठबंधन से जुड़ी बड़ी ख़बर 

लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सीट शेयरिंग पर गठबंधन में अभी तक नही बन पाई सहमति।

बीजेपी हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ सकती है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक बुलाई है।

सीएम ने बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक सुबह 11:30 बजे हरियाणा निवास पर बुलाई है।

इस बैठक में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के फार्मूले पर रणनीति बना सकती है।
इसी बीच दिल्ली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे।

इसके साथ ही जेजेपी ने दिल्ली में सुबह करीब 11 बजे पार्टी के विधायकों की बैठक भी बुलाई है।

दुष्यंत चौटाला की अमित शाह से शीट शेयरिंग पर सहमति नही बनने पर बीजेपी-जेजेपी से गठबंधन तोड़ने का फ़ैसला ले सकती है।

सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी इसमें सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी है।