राजस्थान के भादरा के पास बड़ा हादसा, हरियाणा के 5 श्रद्धालुओं की मौत, देखें हादसे की पूरी जानकारी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गोगा जी के दर्शन करने हनुमानगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं की कार मोड़ पर अनियंत्रित हो गई. अंधेरा होने से एक के बाद एक दोनों कारें 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरीं.
हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. इस भयानक एक्सीडेंट में 5 कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हरियाणा रेफर कर दिया गया है.
एक के बाद एक दोनों कारें गड्ढे में जा गिरीं
इधर देखते ही देखते एक के बाद एक दोनों कारें टर्न पर एक तरफ छूटे 15 फीट के खाली पड़े डिग्गी में जा गिरीं.
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सरपंच सुरेश बंसल के साथ ग्रामीण मोके पर पहुंचे ओर गाड़ियों में फंसे लोगों को भादरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया.
5 की मौत हो गई जबकि अन्य 5 का चल रहा इलाज
मौके से सात लोगों को भादरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गयया जिसमें तीन की मौत हो चुकी थी. तीन गम्भीर घायलों को हिसार रेफर कर दिया गया.
वहीं निकट के छानीबड़ी चिकित्सालय में लाये गए चार अन्य घायलों को अग्रोहा मोड़ हरियाणा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
रात में मरने वालों मे विकास कुमार, सचिन एवं चतरसिह थे जबकि हिसार रेफर किये गए राजन की और अग्रोहा मोड रेफर किए गए नरेन्द्र की भी बाद में मौत हो गई.
अभी भी राहुल , विमल, साहिल, आकाश व अरविंद पांच लोग अग्रोहा मोड व हिसार मे इलाजरत हैं. चेतर सिंह फाईनेंस का काम करता था जिसने मौके पर करीबन दस तोला सोना भी पहन रखा था.
सुबह मृतकों के परिजन भादरा पहुंच गए. भादरा के राजकीय चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.