JCD फार्मेसी कॉलेज की छात्रा भावना और पायल ने पाया जिले में किया टॉप, हासिल किया प्रथम स्थान
सिरसा 7 मई 2024: जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित फार्मेसी कॉलेज की छात्रा भावना एवं पायल ने पंडित भगवत दयाल शर्मा हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी, रोहतक द्वारा बी फार्मेसी के घोषित परिणामों में जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान सहित अपने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया है।
इस मौक़े पर फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या डॉ.अनुपमा सेतिया ने बताया की बी. फार्मेसी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में भावना सुपुत्री श्री नरेश कुमार ने 90.62 फ़ीसदी अंको के साथ पूरे जिलेभर के विभिन्न संस्थानों में पहला स्थान एवं विश्वविद्यालय में चौथा स्थान हासिल किया है,
वही बी.फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की छात्रा पायल सुपुत्री श्री केवल लाल ने भी 83.35 फ़ीसदी अंक लेकर जिलेभर में प्रथम स्थान हासिल किया है।
प्रचार्या डॉ. सेतिया ने कहा कि परीक्षा में विद्यार्थी भावना व पायल द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए भी उत्साहवर्धन का कार्य करेगा और अन्य बच्चों को भी मेहनत एवं लगन से शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस विशेष उपलब्धि पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने टॉपर को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारा सदैव यही ध्येय रहता है कि हम विद्यार्थियों को संस्कारित गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित नागरिक भी बनाए। शिक्षित लोग समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और सामरिकता, संप्रेम, और सद्भाव की स्थापना करते हैं।
डॉ. ढींडसा ने कहा की शिक्षा मानव समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह एक प्रक्रिया है जो मनुष्य के जीवन में ज्ञान, संज्ञान, और बुद्धिमत्ता का विकास करती है। शिक्षा व्यक्ति को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में योग्यता, कौशल, और सामरिकता प्रदान करती है।
इस अवसर पर डॉ. ढींडसा ने प्राचार्या एवं सभी स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं को बधाई प्रेषित की।