सावधान ! हरियाणा के रोहतक में आज ये रास्ते हैं ब्लॉक, घर से निकलने से पहले देखें डायवर्ट रूट

हरियाणा के रोहतक में हरियाणा स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा खेलो इंडिया महिला साइकिलिंग लीग इवेंट आयोजन को लेकर रुट डायवर्ट किया गया है।
ये इवेंट 29-30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
जिस कारण 29 व 30 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक हिसार रोड से जींद रोड ब्लॉक है।
यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए इस दौरान जींद रोड से हिसार रोड व हिसार से जींद रोड जाने वाले वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया गया।
SP हिमांशु गर्ग ने कहा कि ब्लॉक किए गए रोड के साथ लगते लिंक रोड या गांव से लिंक रोड वाले वाहन चालक इस समय रोड का चयन ना करें।
अन्य छोटे, विकल्प रास्तों का चयन कर अपने गंतव्य की तरफ जाएं।
आउटर गोल चक्कर जींद रोड रोहतक से आउटर बाईपास होते हुए खाटू श्याम मंदिर गोल चक्कर हिसार रोड रोहतक तक की दोनों तरफ की सड़क को आमजन के लिए अवरुद्ध किया गया है।
आपातकालीन सेवा जैसे पुलिस वाहन, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को छोड़कर बाकी सभी वाहनों के लिए सड़क अवरुद्ध रहेगी।