88 साल की आयु में दमदमा का बलविंद्र सिंह 20 किलोमीटर साईकिल चलाते हैं रोज

 
88 साल की आयु में दमदमा का बलविंद्र सिंह 20 किलोमीटर साईकिल चलाते हैं रोज

सिरसा जिले में पडऩे वाले दमदमा गांव का बलविंद्र सिंह युवाओं के लिए मिसाल बन रहे हैं। क्योंकि 88 साल की आयु में भी बलविंद्र सिंह प्रतिदिन 20 किलोमीटर साईकिल युवा की तरह चला रहे हैं। सूर्य की किरण निकलने से पहले ही सबसे पहले बलविंद्र सिंह अपनी साईकिल को कपड़े से साफ करते हैं। इसके बाद अपने गांव दमादमा से ढाणी सैनपाल तक दस किलोमीटर अपने खेत तक जाते हैं। इसके बाद घर पर दस किलोमीटर वापस साईकिल पर आते हैं। 

1953 में खरीदी थी साईकिल

बलविंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पिता केहर सिंह ने मुझे साईकिल खरीदने के लिए राशि दी। इसके बाद वर्ष 1953 में लुधियाना से 90 रुपये में साईकिल खरीदी। इसके बाद लुधियाना से सुबह साईकिल लेकर शाम को गांव में पहुंच गये। 

गांव में नहीं थी किसी के पास साईकिल 

बलविंद्र सिंह ने बताया कि गांव में जैसे ही साईकिल लेकर पहुंचा। साईकिल को देखने के लिए गांव के लोग घर पर पहुंचे। गांव में इससे पहले किसी के पास साईकिल नहीं थी। मुझे आज भी वह दिन याद है जब साईकिल लेकर लुधियाना से घर पहुंचा। इसके बाद मैंने समय समय पर अनेक बार साईकिल खरीदी है। मुझे नई साईकिल ही चलाना पसंद है।

सादा करते हैं खाना पान 
सरपंच गुरमुख सिंह ने बताया कि मेरे पिता बलविंद्र सिंह हमेशा सादा खान पान करते हैं। नशे से हमेशा दूर रहे हैं। देशी खाना ही पसंद है। आज कल युवा फास्ट फू्रड खा रहे हैं। यह सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक है। युवा नशे व फास्ट फू्रड से हमेशा दूर रहे।