हरियाणा की राजनीति बड़ा उठापटक, अनिल विज मीटिंग से निकलकर गए, शाम को 4 बजे शपथग्रहण

 
हरियाणा की राजनीति बड़ा उठापटक, अनिल विज मीटिंग से निकलकर गए, शाम को 4 बजे शपथग्रहण

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की दोस्ती टूट गई। बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है। इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा दे दिया है। मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दिया है। 

इसी बीच खबर है कि मनोहर लाल एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन इस बार बीजेपी के साथ जननायक जनता पार्टी से गठबंधन नहीं रहेगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया है कि मनोहर लाल ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के सवाल पर बीजेपी नेता कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। 

इसी बीच चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है। बैठक में मनोहर लाल केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में दोबारा भाजपा विधायक दल के नेता चुने जा सकत है।। अभी यह देखना है कि मनोहर लाल अकेले शपथ लेंगे या फिर अन्य विधायक भी शपथ लेंगे।

बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन तोड़ने की वजह लोकसभा चुनाव बताई जा रही है। जेजेपी लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 2 सीटें मांग रही थी। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 सीटों पर खुद लड़ने के पक्ष में है। यही गठबंधन टूटने की वजह बनी। 

जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीएम दुष्यंत चौटाला इसे लेकर सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मिले थे लेकिन सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी। दुष्यंत ने दिल्ली में अमित शाह से दोबारा मिलने का समय मांगा है। हालांकि ये मुलाकात होगी या नहीं, ये पक्का नहीं है।