हरियाणा में महिला के साथ गजब धोखा, जाली कागजातों से लोन लेकर खरीद ली स्कूटी, एजेंसी से फोन आया तब उड़ गए होश

 
हरियाणा में महिला के साथ गजब धोखा, जाली कागजातों से लोन लेकर खरीद ली स्कूटी, एजेंसी से फोन आया तब उड़ गए होश

हरियाणा के हिसार में आदमपुर की एक ऑटोमोबाइल एजेंसी से अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला की फर्जी आईडी पर लोन लेकर स्कूटी निकलवा ली। 

महिला को इसकी जानकारी तब लगी, जब स्कूटी की लोन की किश्त न भरने की सूचना एजेंसी से मिली। 

फ़िलहाल आदमपुर पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एजेंसी संचालक व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


एडीजीपी हिसार को दी शिकायत में गांव सुलखनी निवासी महिला रोमी ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से बारह क्वार्टर रोड, शिव नगर हिसार में अपने बच्चों सहित रह रही है। 

किसी अनजान व्यक्ति ने उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो प्रति पर आदमपुर की हितेश ऑटोमोबाइल से एक स्कूटी निकलवा ली। 

जबकि उसने पैन कार्ड बनवाया तक नही है।

उसके पास 13 सितंबर 2022 को केनरा बैंक से मैसेज आया कि हस्ताक्षर मिलान न होने के कारण उसके खाता से मासिक फ्रीक्वेंसी राशि की कटौती नहीं हो रही है। 

रोमी ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ी लिखी ना होने के कारण कुछ समझ नहीं पायी। उसने इस मैसेज की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 

इसके बाद 15 सितंबर को हितेश ऑटोमोबाइल आदमपुर मंडी से एक कर्मचारी उसके गांव सुलखनी गया और उसकी सास से मिला।

उसने कहा कि महेन्द्र का मोबाइल नम्बर बन्द आ रहा है, जिस पर उसकी सास ने उसका मोबाइल नम्बर दे दिया। 

इसके बाद उसको फोन आया और सामने वाले ने कहा कि वह हितेश ऑटोमोबाइल आदमपुर मंडी से सुरेश बोल रहा है। 

उसने उनके यहां से एक स्कूटी खरीद की है और उसकी किश्तें ड्यू हो गई हैं, या तो वह किश्तें भरे या स्कूटी वापस कर दे।

उसकी बात सुनकर वह हैरान हो गई। उसने कहा कि उसने किसी प्रकार की स्कूटी किश्तों पर नही खरीदी है। 

ना ही उसके पास कोई स्कूटी हैं। फिर भी उसी नम्बर से उसके पास लगातार फोन करके परेशान कर रहे हैं। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।