हरियाणा ग्रुप डी में सलेक्शन के बाद मेडिकल के लिए बच्चों के लग रहे 4 से 5 घंटे, जाने क्यों
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित ग्रुप डी के परिणाम के बाद ज्वाइनिंग के लिए आवश्यक मेडिकल करवाने के लिए सोमवार को तीसरे दिन भी जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में भीड़ जुटी रही।
सोमवार को ओपीडी भी अधिक थी, इसलिए डॉक्टरों के कक्षों के बाहर बीमारों और मेडिकल मरीजों की कतार लगी रही। डॉक्टर पूरे दिन जहां ओपीडी करते दिखे, वहीं चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सीय प्रक्रिया भी पूरी करते रहे. अस्पताल में उमड़ी भीड़ से पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से अभ्यर्थी परेशान दिखे
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि मंगलवार से आचार संहिता लग जाएगी. जिन लोगों का इस बार ग्रुप डी में चयन हुआ है वे आज ही अपने-अपने कमिश्नरेट में रिपोर्ट करें, आज ही होगी ज्वाइनिंग. यदि किसी मित्र ने अभी तक अपना मेडिकल नहीं कराया है तो वह भी सीधे कमिश्नरी में जाकर सीधे ज्वाइनिंग ले सकता है।
मेडिकल बाद में लिया जाएगा। इस मैसेज को सभी ग्रुपों में फॉरवर्ड करें ताकि कोई भी नौकरी से वंचित न रहे। इस मैसेज के वायरल होने से जो चयनित अभ्यर्थी पिछले दो दिनों में अपना मेडिकल नहीं करा पाए थे, वे परेशान हो गए और मेडिकल के लिए भटकते रहे।
मेडिकल कराने वाले प्रत्याशियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है. जिसके चलते यदि उनका मेडिकल नहीं हुआ तो उनकी ज्वाइनिंग रोक दी जाएगी। इसलिए वह जल्द से जल्द अपना मेडिकल कराना चाहते हैं.
सोमवार को अस्पताल की ओपीडी 1800 तक पहुंच गई।
सिविल अस्पताल में सोमवार को सामान्य दिनों की तुलना में अधिक ओपीडी रहती है। पिछले तीन दिनों से डॉक्टर लगातार चिकित्सा कार्य में लगे हुए हैं. शुक्रवार को तो कोई अभ्यर्थी मेडिकल के लिए नहीं आया, लेकिन शनिवार और रविवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपना मेडिकल कराया।
जिसके कारण डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य अधिकारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है. रविवार को भी आठ बजे तक चिकित्सा कार्य पूरा कर लिया गया.
सभी चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल प्रक्रिया पूरी की गयी : डॉ भोला
सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि जिन चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल प्रक्रिया रविवार तक भी पूरी नहीं हो पाई थी, उनका मेडिकल सोमवार को भी कराया गया है। डॉक्टर विशेष ड्यूटी पर रहे।
रविवार को सुबह आठ बजे तक चिकित्सा कार्य पूरा करने में जुटे रहे. उम्मीद है कि सोमवार तक सभी चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. अगर फिर भी कोई अभ्यर्थी बच जाता है तो उसकी मेडिकल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.