हरियाणा के रेवाड़ी में झुग्गी बस्ती मे लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में

 
हरियाणा के रेवाड़ी में झुग्गी बस्ती मे लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में 

Haryana News : रेवाड़ी में आज कोनसीवास रोड स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में 30 से ज्यादा झुग्गियां आने की खबर है। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाई गई है।

आग का धुआं पूरे इलाके में फैला हुआ है। ये बस्ती कोनसीवास रोड पर सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर बनी हुई थी। हालांकि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है कि आग किस कारण लगी।

पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है। झुग्गियों के आसपास प्लास्टिक का सामान पड़ा होने से आग तेजी से फैल गई। आग भीषण होने की वजह से आसपास के इलाकों से भी दमकल की गाड़ियां बुलवाई गई है। दमकल कर्मी आग को बुझाने की कोशिश में लगे हुए है।