Haryana Post Of Yuva Pradhan: हरियाणा में इनेलो ने युवा प्रधान पद के लिए अपनाया ये खास फॉर्मूला, जानिए नियम शर्तें

Haryana Post Of Yuva Pradhan: इनेलो की युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी के लिए प्रस्तावित चुनाव के लिए रूप रेखा तैयार कर ली गई है। राज्य कार्यकारिणी के गठन के लिए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, 22 जिला अध्यक्षों एवं 90 हलका अध्यक्षों का चुनाव आईएनएलडी यूथ ऐप के जरिए करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के चुनाव को लेकर उनके अलावा अर्जुन चौटाला भी सभी 22 जिलों में जाकर बैठके करेंगे, जिसकी शुरूआत 20 जनवरी को पंचकूला से कर दी गई है। इन बैठकों में पार्टी के युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे जिनके साथ हाल ही में लांच की गई आईएनएलडी यूथ ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी संाझा करेंगे।
करण चौटाला ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के चुनावों को लेकर नियम एवं शर्ते तय कर दी गई हैं, जिनको चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों के लिए अनिवार्य किया गया है।
पार्टी की तरफ से 5 सदसीय कमेटी बनाई जाएगी जो युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी चुनाव के लिए जांच कर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
चुनाव के लिए नियम एवं शर्ते निम्र प्रकार से तय की गई हैं:
1 उम्मीदवार हरियाणा का निवासी होना चाहिए
2 चुनाव में उम्मीदवार बनने बनने के लिए सदस्य की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई है
3 हलका अध्यक्ष का चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार को उसी हलके का होना अनिवार्य है
4 एक युवा उम्मीदवार सिर्फ एक ही पद के लिए चुनाव लड़ सकता है
5 हलका अध्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले युवा उम्मीदवार को कम से कम 1500 वोट रजिस्टर्ड करने अनिवार्य है
6 जिला अघ्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को कम से कम 5000 वोट रजिस्टर्ड करने अनिवार्य है
7प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को कम से कम 15000 वोट रजिस्टर्ड करने अनिवार्य है
8 वोट का अधिकार 18 से 40 वर्ष के पुरूष एवं महिलाओं को ही दिया जाएगा
9 जाली वोट रजिस्टर्ड करने वाला उम्मीदवार दोषी माना जाएगा और उसे वोटिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा