Haryana News: हरियाणा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में अतिथियों की लिस्ट में बदलाव, देखिये नई लिस्ट

Haryana News: हरियाणा सरकार ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले अतिथियों के कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा पलवल में, सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल नारनौल, श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक जींद, सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार उचाना, सांसद श्री डी.पी वत्स फतेहाबाद, विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता हथीन और विधायक श्री अमरजीत ढांडा जुलाना में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इसी प्रकार, विधायक श्री संजय सिंह बावल, विधायक श्री जोगी राम सिहाग रतिया, विधायक श्री बिशंबर सिंह बाल्मीकि बवानीखेड़ा, विधायक श्री अभय सिंह यादव नागल चौधरी, विधायक श्री गोपाल कांडा मानेसर और विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता पटौदी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उन्होंने बताया कि विधायक श्री सीताराम यादव बेरी, विधायक श्री धर्मपाल गोंदर नीलोखेड़ी, विधायक श्री विनोद भयाना सिवानी, विधायक श्री लक्ष्मण नापा नारनौंद, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा फरीदाबाद और फरीदाबाद के मंडलायुक्त नूंह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि यदि उपरोक्त महानुभाव/अधिकारीगण में से कोई उक्त स्थानों पर किसी कारण से नहीं पहुच पाता, तो वहां सम्बधित उपायुक्त/उपमंडल अधिकारी (नागरिक/तहसीलदार) राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।