हरियाणा पुलिस में भर्ती करवाने के मामले में 32 गिरफ्तार

 
haryana news

नारनौल। हरियाणा पुलिस में भर्ती करवाने के मामले में 32 गिरफ्तार

भर्ती करवाने में सबकी रहती थी अलग–अलग भूमिका।

पैसे लेकर बच्चों को लैब हैक कर या सीटर बैठाकर करवाया जाता था पास।

हरियाणा से 19, राजस्थान से 9, बिहार से 3 और उत्तर प्रदेश से 1 आरोपित गिरफ्तार।

पुलिस ने 13 लाख 50 हजार रुपए, 8 तोला सोना और 3 गाड़ियां की हैं बरामद, साथ ही 9 बैंक खातों को सीज करवाया।