हरियाणा में कोरोना से लगातार तीसरे दिन भी हुई 2 मौतें, 24 घंटे में आए 693 नए केस

 
हरियाणा में कोरोना से लगातार तीसरे दिन भी हुई 2 मौतें

हरियाणा में कोरोना के कारण हालात ज्यादा खराब होने लगे हैं। कोरोना से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। 

24 घंटे में लगातार तीसरे दिन राज्य में 2 और मौतें हो गईं। 8898 सैंपल की जांच में 693 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इससे पॉजिटिविटी रेट में 4 महीने में सबसे कम गिरावट आई है। 7.86 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है।

रिकवरी रेट 98.63 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। राज्य के सोनीपत और सिरसा जिलों में दोनों मौतें हुई हैं।


हरियाणा में अच्छी बात यह है कि एक्टिव केसों की संख्या में 20% की गिरावट दर्ज की गई है। 

दो दिन पहले राज्य में 5000 से ज्यादा एक्टिव केस थे, जो घटकर अब 3970 पहुंच गए हैं। 

विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही सक्रिय मरीज घटे हो, लेकिन एक बार फिर से तेजी से राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी।

हरियाणा के गुरुग्राम में नए केस मिलने का सिलसिला जारी है।

सूबे के 22 जिलों में गुरुग्राम सबसे टाॅप पर बना हुआ है। यहां 24 घंटे में सबसे अधिक 253 नए मामले आए हैं।

हरियाणा में इस साल अब तक राज्य में 20 मौतें संक्रमण से हो चुकी हैं। सबसे अधिक पंचकूला में मौत के मामले सामने आए हैं। 

यहां अब तक 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों में एक या दो ही मौत के मामले सामने आए हैं। 

अब राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने की वालों की संख्या 10734 पहुंच गई है। राज्य में 10 लाख से अधिक लोगों के सैंपल जांच किए जा चुके हैं।