हरियाणा में नई पंचायतों के खातों में 1100 करोड़ रुपये भेजे, जानिये आपके गांव में कितने आए हैं पैसे, देखें पूरी लिस्ट
Haryana New Sarpanch: हरियाणा में नये सरपंचों के लिए ग्राम पंचायतों के खातों में 1100 करोड़ रुपये की राशि सरकार की तरफ से जारी की गई है। अब नवनिर्वाचित सरपंचों के सामने विकास कार्यों को करवाने की खास चुनौती है। इसके लिए सरकार की तऱफ से पूरा परफोर्मा जारी किया गया है, जिसके जरिये नये सरपंच विकास कार्य करवा सकेंगे।
Tue, 24 Jan 2023

Haryana Panchayat Grant- हरियाणा प्रदेश सरकार ने सभी 22 जिलों की पंचायत के लिए ग्रांट जारी कर दी है। हरियाणा प्रदेश मे 2 साल देरी से चुनाव होंने के कारण गाँवो की विकास गति ठप पड़ गई थी अब प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस फण्ड से पंचायतों व गाँवो के विकास को गति मिलेगी।
हरियाणा सरकार ने ग्राम पंचायतों को दिया तोहफा, सभी गाँव को जारी की ग्रांट की पीडीऍफ़ यहां से डाउनलोड कर सकते है और आपकी पंचायत को कितनी धनराशि मिली ये भी देख सकते है
देखिये पूरी लिस्ट