खुशखबरी ! 118 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन आज, बेंगलुरु- मैसूरु का सफर अब 75 मिनट में होगा तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले PM राज्य को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बता दें कि प्रधामंत्री मोदी आज बेंगलुरु और मैसूर को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।
 
Bangalore- Mysore Expressway

NH-275: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले PM राज्य को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बता दें कि प्रधामंत्री मोदी आज बेंगलुरु और मैसूर को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन के बाद अब दोनों शहरों के बीच की दूरी घटकर 75 मिनट रह जाएगी। जिससे लोगों को आने जाने में बहुत ही कम समय लगेगा। 

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे की वजह कर्नाटक के विकास में बढ़ोतरी होगी। जिससे काफी लोगों को सहूलियत मिलेगी। बता दें कि इस 118 किलोमीटर लंबे हाइवे को लगभग 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे से अब बेंगलुरु और मैसूरु के बीच का सफर केवल 75 मिनट में तय किया जा सकेगा। 

पहले लगता था इतना समय 

अभी बेंगलुरु से मैसुरु पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लगता हैं। जो की अब घटकर केवल 75 मिनट हो जाएगा। बता दें कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एनआईसीई रोड के नज़दीक से शुरू होकर मैसूरु में बाहरी रिंग रोड जंक्शन के पास खत्म होता है। 

यह एक्सप्रेसवे दस लेन का एक्सेस-कंट्रोल हाइवे है। इस एक्सप्रेसवे में 9 बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और 4 रेल ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। वहीं हाइवे के साथ कस्बों में यातायात की भीड़ से बचने के लिए इसमें बिदादी, रामनगर-चन्नापटना, मद्दुर, मांड्या और श्रीरंगपटना के आसपास 5 बाईपास बनाए गए हैं।

देना होगा इतना टोल

बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर कार/जीप/वैन के लिए टोल शुल्क वनवे ट्रैवल के लिए 135 रुपये और एक दिन के अंदर ही वापसी करने पर 205 रुपये देना होगा। वहीं महीने भर का पास बनवाने के लिए 4,525 रुपये का भुगतान करना  होगा। जिसमें एक महीने में 50 यात्राएं शामिल है। इसके साथ ही दूसरे स्ट्रेच खुलने के बाद कार, जीप और वैन का टोल 250 रुपये तक किया जा सकता है।