Sapna Dance: गाजियाबाद में सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, देखकर फैंस के छूटे पसीने

 
Sapna Dance: गाजियाबाद में सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, देखकर फैंस के छूटे पसीने 

Sapna Dance: फैंस सपना को लेकर इस कदर दीवाने हैं कि खुद डांस की क्‍वीन भी दंग है। सपना चौधरी भी डांस रोककर एक पल के लिए फैंस को देखने लगती हैं। वह मुस्‍कुरा भी रही हैं, जिसे देखकर फैंस का शोर और बढ़ जाता है। सपना चौधरी कमाल हैं, उनका अंंदाज बेमिसाल है और उनके फैंस जानते हैं कि धमाल कैसे मचाया जाता है।

 वह जहां भी जाती हैं, उनकी झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। सपना का यह जादू सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही नहीं है, बल्‍क‍ि शहरों में भी उनको देखने के लिए खूब लगता है। यूट्यूब पर ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है।

वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि यह राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से सटे उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद है। यहां हम देखते हैं कि ग्रे कलर के सलावार सूट में सपना सज-धजकर पहुंची हैं। वह हरियाणवी गाने पर कमर मटका ही रही थीं कि सामने मौजूद हजारों की भीड़ में शोर मच गया।