'MLA का पर्चा फाड़ दिया' गाने पर सपना चौधरी का जबरदस्त डांस, ठुमकों से किया लोगों को घायल
Mar 17, 2024, 11:14 IST
सपना चौधरी का नाम सुनते ही दर्शकों की भीड़ हो जाती है। सपना का 'एमएलए का पर्चा फाड़ दिया' गाने पर डांस देखने के लिए जबरदस्त भीड़ हुई। सपना जब दुबली-पतली सपना चौधरी मंच पर कमर से लेकर पैर तक नागिन की तरह लहराने लगीं तो किसी की पलकें तक नहीं झपक रही थीं।
गांव के इलाकों में सपना किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं। क्या जवान क्या बूढ़े, उन्हें देखने के लिए बच्चों और औरतों की भीड़ भी खूब जमा हो जाती है।
हरियाणा क्वीन सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हरियाणावी डान्सर के रूप मे करी थी। सपना ने शुरुआत में हरयाणवी गाने 'सॉलिड बॉडी रै' पर डांस किया और वो ऐसा हिट रहा कि आज वहां की हर डांसर सपना चौधरी ही बनना चाहती है।