Sapna Chaudhary Dance: 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' में सपना ने लगाए देसी ठुमके, डांस देखकर लोगों के उड़े होश

 
 Sapna Chaudhary Dance: 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' में सपना ने लगाए देसी ठुमके, डांस देखकर लोगों के उड़े होश
Sapna Chaudhary Best Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का डांस तो आपने देखा ही होगा। स्टेज पर आते ही सपना लोगों को अपना दीवाना बना देती है। सपना के डांस और उनकी अदा पर हर कोई फिदा हो ही जाता है। 

अब जरा सपना के इस स्‍टेज डांस वीडियो को ही देख लें। इस वीडियों में सपना स्टेज पर डांस कर रही है और लोग बेकाबू होते नजर आ रहे है। ये वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन दर्शक इसपर भी अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है। 

लुटाए भी क्यों न सपना का डांस है ही इतना जबरदस्त की कोई इसे बिना देखे रह नहीं सकता। यूट्यूब पर 'सोनोटेक मस्‍ती' चैनल ने इस वीडियो को एक साल पहले ही शेयर किया है। 

वीडियो में सपना चौधरी स्‍टेज पर अपने सबसे पसंदीदा गानों में से एक 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' पर परफॉर्म कर रही हैं। मासूम शर्मा और एके जट्टी के इस गाने पर सपना का अंदाज हमेशा की तरह देखने लायक है। स्‍टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह रागनी कार्यक्रम सलीमपुर गांव का है। 

वहां सपना को देखने के लिए हजारों की भीड़ आई है। दिलचस्‍प है कि इसमें मर्दों के साथ ही औरतें भी बड़ी संख्‍या में पहुंची हैं। सपना के इस डांस वीडियो को अब तक 10 मिलीयन से ज्यादा लोग देख चुके है। ये वीडियो वाकई में देखने लायक है।