Muskan Baby Dance: टाइट सूट पहन मुस्कान बेबी ने स्टेज पर मचाया बवाल, डांस देखकर बेकाबू हुए दर्शक

हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के धमाकेदार डांस की दीवानगी दर्शकों में खूब देखने को मिलती है।

 
Muskan Baby Dance: टाइट सूट पहन मुस्कान बेबी ने स्टेज पर मचाया बवाल, डांस देखकर बेकाबू हुए दर्शक

Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के धमाकेदार डांस की दीवानगी दर्शकों में खूब देखने को मिलती है। उनकी एक झलक पाने के लोग बेताब हो जाते है। इन दिनों यूट्यूब पर मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुस्‍कान अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को घायल करती हुई नजर आ रही है। 

वह गहरे रंगे के सूट में स्‍टेज पर धमाल मचा रही हैं। मुस्‍कान बेबी यहां 'तने देख के पागल हो रहे' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। यह कार्यक्रम साल 2022 में आयोजित हुआ था। करीब तीन मिनट के इस वीडियो में मुस्‍कान दर्शकों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। 


एक ओर जहां वह स्‍टेज पर घूम-घूमकर अपने अंदाज में डांस कर रही हैं, वहीं गीत के बोल के हिसाब से स्‍टेज के सामने बैठे दर्शकों को इशारे भी कर रहे हैं। मुस्कान बेबी का ये डांस देखकर वहां मौजूद लोग खूब शोर से उनका उत्साह बढ़ा रहे है