Komal Rangili: कोमल रंगीली ने ऐसे मोड़ा बदन, डांस देख लड़़के ने उतार दी शर्ट, फिर जो हुआ, देखें वीडियो

 हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कोमल रंगीली की कातिल अदाएं देख लाखों की भीड़ बेकाबू हो जाती है।
 
 कोमल रंगीली ने ऐसे मोड़ा बदन, डांस देख लड़़के ने उतार दी शर्ट, फिर जो हुआ, देखें वीडियो

Komal Rangili: हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कोमल रंगीली की कातिल अदाएं देख लाखों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। इन दिनों कोमल का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कोमल बसई गांव पहुंची जहां कार्यक्र में बहुत भीड़ थी। जेसे ही कोमल ने डांस किया तो भीड़ बेकाबू हो गई।


 

'मर मर गई' गाने पर कोमल ने ऐसा गजब का डांस किया कि दर्शकों की भीड़ में बैठी ऑडियंस को छोड़िए, स्टेज पर जो मेहमान नजर आए वो भी उन्हें एकटक ताकते रह गए। कोमल ने भी कम नखरे नहीं दिखाए, कभी उन महिलाओं के सामने लचकती मटकती दिखीं तो कभी लड़के के पास जाकर अपने लटके-झटके दिखा दिए।

कोमल का डांस देखकर लोग यही कह रहे हैं- जबरदस्त, कोमल जी क्या गजब का डांस करती हो। स्टेज पर कुछ लोग मुंह पर गमछा बांधकर कोमल के इस गाने का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। मंच पर बैठीं महिलाएं भी खुद को रोक न सकीं और उनका वीडियो बनाने लगीं। कहा जाए तो कोमल के इस स्टेज परफॉर्मेंस पर दर्शक किसी आशिक की तरह मर मिटे हैं।