Husband Wife Relation: धोखेबाज पत्नियां करती हैं ऐसे इशारे, इस तरह करें पहचान

पति -पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास से बना होता है। लेकिन कई बार लाख कोशिशो के बाद भी रिश्ते में दूरिया आने लगती है। बहुत सारी शादियों के टूटने की वजह दोनों में से किसी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होता है। 
 
धोखेबाज पत्नियां करती हैं ऐसे इशारे

Husband Wife Relation: पति -पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास से बना होता है। लेकिन कई बार लाख कोशिशो के बाद भी रिश्ते में दूरिया आने लगती है। बहुत सारी शादियों के टूटने की वजह दोनों में से किसी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होता है। कई बार पत्नियां अपने पति को धोखा देकर नए पार्टनर की तलाश करती है। ऐसे में पत्नी की इन आदतों से पहचान कर सकते है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है या नहीं 


इमोशनल दूरी

हर महिलाआ अपने पार्टनर के साथ इमोशनल रूप से जुड़ी रहती हैं। पत्नी के धोखेबाज होने की सबसे पहली निशानी यह होती है कि वह इमोशनल तौर पर अपने पार्टनर से दूरी बना लेने लगती है। अगर आपकी पत्नी भी आपसे इमोशनल कनेक्शन खत्म कर दूरी बनाना शुरू कर दें तो समझ लें कि वह किसी और के साथ जुड़ रही है।

शारीरिक संबंध बनाने में आनाकानी

अगर आपकी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने में आनाकानी करने लगती है तो इसके पीछे का कारण पता लगाएं। ऐसा भी हो सकती है कि इसके पीछे कोई वजह हो। पर ज्यादातर महिलाए तब ऐसा करती हैं जब उनकी दिलचस्पी किसी ओर में हो। ऐसे में आप समझ जाएं कि कुछ कुछ गड़बड़ जरूर है।

अलग अलग रहना

महिलाएं ज्यादातर अपने पति के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। अगर आपकी पत्नी अचानक से अकेले समय बिताना  पसंद करने लगे और अलग-अलग रहने लगे तो ऐसे में समझ लें कि दाल में कुछ काला है।

बात-बात पर झगड़ा करना

अगर आपकी पत्नी बात-बात पर आपसे झगड़ा करती है या फिर आपकी बातों को अनसुना करती है तो आप ये समझ लें कि वो आपसे दूरी बनाना चाहती हैं। किसी भी छोटी बात पर झगड़ा करने का मतलब दूरी बनाने का बहाना ही होता है।


बातों को छुपाना

महिलाओं में बात को पेट में छुपाना आसान नहीं होता। खासकर पति से पत्नी कोई बात नहीं छिपा पाती हैं। अगर पत्नियां अपनी बात को पति से छिपाने लगे या फिर घुमा फिराकर बात करने लगे तो समझ लें कि वो आपको धोखा दे रही हैं।