Haryanvi Dance: 'ठेके आली गली' गाने पर इस हसीना ने किया धमाकेदार डांस, अंदाज देख लोग बोले- सपना भी फेल
Apr 24, 2024, 13:03 IST
Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर्श में सपना चौधरी की नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन इन दिनों सपना को टक्कर देने के लिए कई डांसर मौजूद हैं। इन डांसर्स में मुस्कान बेबी, गोरी नागोरी समेत कई डांसर्स धूम मचा रही है। इन 'ठेके आली गली' गाने पर मोनिका चौधरी ने जबरदस्त ठुमके लगाए।
यूट्यूब पर 'सोनोटेक मस्ती' चैनल ने मंगलवार, 16 अप्रैल को मोनिका चौधरी का यह डांस वीडियो शेयर किया है। हालांकि, यह कार्यक्रम 7 साल पुराना है। मोनिका जिस स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह हरियाणा के कौंडल गांव में 2017 में आयोजित रागनी का वीडियो है।
भारतीय किसान क्रांति मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अन्नू शर्मा और दीपा चौधरी ने भी परफॉर्म किया था। लेकिन 'ठेके आली गली' पर मोनिका चौधरी ने समां बांध दिया। नीले और लाल रंग के सलवार सूट में मोनिका का अंदाज देखने लायक है। वह मस्ती में झूम रही हैं। इतना ही नहीं, उनके हाथों में पानी से भरी के बोतल भी है, जिससे वह रह-रहकर अपने ऊपर पानी उढ़ेल रही हैं।