Haryanvi Dance: सपना चौधरी के गाने पर इस हसीना ने डांस कर मचाया भौकाल, कमर की लचक देख लोग बोले- इसके आगे तो सपना भी फेल...
Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर्स में सपना चौधरी की नाम सबसे पहले आता है। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लोगों का मजमा लग जाता है। लेकिन अब कुछ ऐसी डांसर्स है जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। सपना का सुपरहिट गाना 'तेरी आख्या का यो काजल'पर इस हसीना ने जोरदार ठुमके लगाए। इस हसीना का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
बुद्ध विहार में अग्रवाल समाज के होली मिलन समारोह में रागनी का यह आयोजन हुआ था। इस दौरान वहां मौजूद दर्शक भी भरदम मस्ती के मूड में लग रहे हैं। वीडियो में हम देखते हैं कि जहां सोनम 'तेरी आख्या का यो काजल' गाने पर अपने अंदाज में कतिलाना डांस मूव्स दिखा रही हैं, वहीं बीच में एक चाचा जी खड़े हो जाते हैं और सोनम के साथ डांस करने लगते हैं।
जाहिर है, जब गाना सपना का है, तो सोनम की तुलना उसने होगी ही। सपना चौधरी और सोनम बागड़ी दोनों का अपना-अपना अंदाज है। दोनों अपने-अपने स्टाइल में डीसी मदाना के इस बेहतरीन गाने पर परफॉर्म करती हैं। वीर दहिया के लिखे गीत पर आपको किस हसीना का अंदाज ज्यादा पसंद आया, यह हमें भी कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताइगा।