Haryanvi Dance: इस डांसर ने मचाया धमाल, भीड़ से निकले अंकल ने लूट ली महफिल

 
Haryanadance

हरियाणा के कटेसरा गांव से रागिनी का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. गांव की गौशाला कमेटी ने 2023 में रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस रागिनी का आयोजन किया था. 

इस रागिनी में आरती भौरिया से लेकर सोनम बागरी तक कई डांसर्स ने हिस्सा लिया था. लेकिन सबसे मजेदार पल तब हुआ जब सोनम बागरी 'बहू रंगीली' गाने पर डांस करने लगीं.

इस वीडियो को 'सोनोटेक रागिनी' चैनल ने 2023 में ही शेयर किया है. वीडियो को ज्यादा व्यूज नहीं मिले हैं, लेकिन इसमें सोनम बागरी का अंदाज देखने लायक है. लाल सलवार सूट और सिर पर सफेद दुपट्टा लिए सपना ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है.

रागिनी कार्यक्रम हरियाणा की लोक संस्कृति का एक हिस्सा है। यही कारण है कि युवा और बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग भी इसका भरपूर आनंद लेते हैं। 
इस डांस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है.

 सोनम बागरी स्टेज पर कमर उठाकर डांस कर रही हैं, तभी दर्शक दीर्घा से कुछ बुजुर्ग लोग स्टेज की ओर बढ़ते हैं. उन्हें देखकर सपना भी स्टेज पर आगे आ जाती हैं. इसके बाद ये अंकल डांसर से खुश हो जाते हैं और उस पर पैसे बरसाने लगते हैं.

सोनम बागड़ी के बारे में आपको बता दें कि वह हरियाणवी लोक रागिनी का जाना पहचाना नाम हैं। हालांकि, उनका कद अभी सपना चौधरी या गोरी नागोरी जितना बड़ा नहीं है।

 लेकिन ग्रामीण इलाकों में उनकी अपनी मौजूदगी है। बहरहाल, आप भी सपना बागरी के इस डांस वीडियो का आनंद लीजिए और हमें बताइए कि आपको यह कैसा लगा.