Haryanvi Dance: गोरी नागोरी ने 'ढुंगे पे कबूतर' गाने पर किया पलंगतोड़ डांस, हॉटनेस देख हो घायल हो गए दर्शक

 
Haryanvi Dance: गोरी नागोरी ने 'ढुंगे पे कबूतर' गाने पर किया पलंगतोड़ डांस, हॉटनेस देख हो घायल हो गए दर्शक

Haryanvi Dance: गोरी नागोरी के लटके-झकटे देख लोग पसीने से तर बतर हो जाते हैं। गोरी नागोरी को हरियाणा-राजस्थान की शकीरा कहा जाता है। गोरी नागोरी का डांस देख लोग पागल हो जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर गोरी नागोरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। बदलापुर महोत्‍सव-2024 में 'ढुंगे पे कबूतर' गाने पर धूम मचाती नजर आ रही है।

'टी-सीरीज हरियाणवी' चैनल ने इस वीडियो को बीते महीने मार्च में शेयर किया है। जबकि यह कार्यक्रम फरवरी महीने में 23, 24 और 25 तारीख को आयोजित हुआ था। वीडियो में बदलापुर महोत्‍सव के ग्रैंड स्‍टेज चमचमाते काले रंग की लहंगा-चोली में गोरी नागोरी हैं। वह स्‍टेज पर आते ही धमाकेदार परफॉर्मेंस शुरू कर देती हैं। 'ढुंगे पे कबूतर' पर गोरी का अंदाज महोत्‍सव में मौजूद दर्शकों की दीवानगी देखने लायक है।

जानकारी के लिए बता दें कि बेहद पॉपुलर हरियाणवी गाना 'ढुंगे पे कबूतर' को रुचिका जांगिड़ ने सुभाष फौजी के साथ मिलकर गाया है। इस गीत के बोल प्रह्लाद फागना ने लिखे हैं, जबकि संगीत आरके क्रू का है।

रागनी कार्यक्रमों के स्‍टेज से बिग बॉस तक के मंच पर धमाल मचाने वाली गोरी नागोरी के इस वीडियो को आप जितना देखते हैं, उनकी अदाओं, उनके कमर की लचक, उनकी मुस्‍कुराहट, में उतना ही खोते जाते हैं। यकीन मानिए, इस वीडियो को एक बार देखने के बाद, आप बार-बार देखना चाहेंगे।