Bhojpuri Gana: चोली ढीली हो गइल गाने पर प्रेमी संग जमकर रोमांस, विडियो ने लगाई आग
जो कोई भी भोजपुरी गानों का शौकीन है वह प्रमोद प्रेमी यादव के नाम से जरूर वाकिफ होगा. वह भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक और अभिनेता हैं।
उनके गाने काफी पसंद किये जाते हैं. प्रमोद प्रेमी यादव ने 2011 में 'काहे ओढ़नी चबावेलु' गाने से सिंगिंग डेब्यू किया और 2018 में फिल्म 'केहू दीवाना बा नईहर में' से भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की।
उनके गाने जब भी रिलीज होते हैं खूब धमाल मचाते हैं. फैंस प्रमोद प्रेमी यादव के गाने यूट्यूब पर सर्च करके सुनते हैं.
यहां देखें प्रमोद प्रेमी यादव का गाया गाना 'चोली ढिल हो गईल', जो 2020 में रिलीज हुआ था और सुपरहिट रहा था. यह गाना 'सैंया के सेज पा' एल्बम का है।
इसके बोल अरुण बिहारी ने लिखे थे, जबकि संगीत शंकर सिंह ने दिया था. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
फैंस बोले-प्रमोद भैया कमाल हैं
गाने पर काफी कमेंट्स भी आ चुके हैं. भोजपुरी फैन्स का कहना है कि उन्हें प्रमोद प्रेमी यादव के गाने काफी पसंद आते हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'प्रमोद भैया, मुझे आपका हर वीडियो सॉन्ग बहुत पसंद है.' एक अन्य फैन ने लिखा-प्रमोद भैया, आप अद्भुत हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव गरीबी से निकलकर स्टार बने
बिहार के आरा जिले के एक गरीब परिवार में जन्मे प्रमोद प्रेमी यादव आज भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और खूब पैसा कमा रहे हैं.
उन्होंने गायन की शुरुआत 2001 में भजन और कीर्तन से की थी. इसके लिए प्रमोद प्रेमी यादव को पहली बार 15 रुपये की फीस मिली थी.