Bhojpuri Hit Song: काजल राघवानी की जवानी देख बहके खेसारी लाल, सरेआम कर दी ऐसी हरकत

भोजपूरी एक्ट्रेस काजल राघवानी दर्शकों के बीच काफी फेमस है। वहीं बात अगर फिल्‍मी पर्दे की करें तो काजल की जोड़ी ने सबसे ज्यादा धमाल खेसारी लाल यादव के साथ मचाया है।
 
Bhojpuri Hit Song: काजल राघवानी की जवानी देख बहके खेसारी लाल, सरेआम कर दी ऐसी हरकत

Bhojpuri Hit Song: भोजपूरी एक्ट्रेस काजल राघवानी दर्शकों के बीच काफी फेमस है। वहीं बात अगर फिल्‍मी पर्दे की करें तो काजल की जोड़ी ने सबसे ज्यादा धमाल खेसारी लाल यादव के साथ मचाया है। 

साल 2018 में दोनों की एक ऐसी ही सुपरहिट फिल्‍म आई थी 'बलम जी आई लव यू', इस फिल्‍म में एक बेहद प्‍यारा गीत है 'तोहरे कारणवा', जिसमें दंगल लड़ रहे खेसारी हुस्‍न की दीवानगी में जमीन पर लोट-लोटकर ही डांस करने लगते हैं।

'बलम जी आई लव यू' फिल्म प्रेमांशु सिंह के डायरेक्‍शन में बनी। फिल्‍म के इस गाने को खेसारी लाल यादव ने ही प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। इस गाने में खेसारी और काजल दोनों ही एक-दूसरे पर फिदा हैं। 

बता दें कि यूट्यूब पर 'वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' चैनल ने 4 साल पहले इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। अब तक इस वीडियो को लगभग 35 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। इससे पता चलता है कि काजल और खेसारी की जोड़ी लोगों को कितनी पसंद है।

'तोहरे कारणवा' गीत के बोल गीतकार आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक ओम झा ने तैयार किया है। 'श्री रामा प्रोडक्‍शन हाउस' के बैनर तले बनी इस फिल्‍म में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के साथ अशोक समर्थ, अक्षरा सिंह, शुभि‍ शर्मा, स्‍म‍ृत‍ि स‍िन्‍हा और संजय महानंद भी हैं।