
टीवी शोज के इन अजीबोगरीब सीन्स को देखकर दर्शकों की छूट गई हंसी
टीआरपी बटोरने के चक्कर में कई दफा टीवी सीरियल निर्माता ऐसे ऐसे सीन चटखारे लेकर दर्शकों के सामने पेश कर देते हैं कि इन्हें देखकर अच्छे अच्छों का सीन दर्शकों का सिर भन्ना जाए। जी हां, पंखे से फंदा लगने के सीन से लेकर नागिन के फ्रेंच किसिंग सीन तक, इन टीवी सीरियल्स के ये सीन्स हर किसी की हंसी छुड़वा देने के लिए काफी है। इन सीन्स का न सिर्फ लोगों ने खूब मजाक बनाया बल्कि सोशल मीडिया पर तो आज तक इन सीन्स को लेकर खूब मीम्स बनते हैं। इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं टीवी शोज के सीन्स की बात कर रहे हैं जिनके सीन्स देखकर दर्शकों ने अपना सिर तक पीट लिया। यहां देखें पूरी लिस्ट।
पंखे से फंदे लगने का सीन (स्वर्ण घर)
इन दिनों टीवी सीरियल स्वर्ण घर का एक सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस सीन में स्वर्णा (संगीता) अपने दुपट्टे को अपने कंधों पर ऐसे डालती है कि गलती से उसकी चुन्नी पंखे में फंस जाती है। जिसके बाद वो पंखे की ओर खींची चली जाती है और दुपट्टा कसने के साथ उसकी गर्दन चोक हो जाती है। वह दम तोड़ती दिखती है और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। अचानक, अजीत (अजय चुआधरी) दुपट्टे को काटता है और इसे अलग कर देता है। वह अपनी जान बचाता है। अब सोचने वाले लोग सोच रहे हैं कि भला दुपट्टा दूसरी तरफ से फ्री था तो भला चोक कैसे हो सकता है। साथ ही स्वर्णा दूसरी तरफ से दुपट्टा खुद हटा सकती थी। ये सीन सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन रहा है।
दो नागों के बीच में दर्शाया गया फ्रेंच किसिंग सीन (नागिन 5)
ये कारनामा एकता कपूर के सुपरनेचुरल टीवी शो नागिन 5 में दिखाया गया था। इस सीन को देख दर्शकों की बुरी तरह से हंसी छूट गई थी।
गोपी बहू ने धो डाला लैपटॉप (साथ निभाना साथिया)
इस सीन ने तो गोपी बहू का किरदार टीवी की दुनिया में हमेशा के लिए अमर कर दिया। जब बिना पढ़ी लिखी गोपी बहू की शादी अमीर परिवार में होती है और वो एक दिन अपने ही पति का लैपटॉप साबुन से धोकर धूप में सुखाने के लिए रख देती है।
परी ने पर्दे में खुद का गला घोंटा (ससुराल सिमर का)
दुर्घटनावश हुआ ये हादसा इतना ज्यादा फिल्मी था कि दर्शक इस सीन पर रोने की बजाए हंसने लगे। टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में परी को निर्मला देवी एक थप्पड़ जड़ती हैं। जिसके बाद वो ऐसे गिरती है कि पर्दे में लिपटकर खुद के गले में ही फांसी लगा लेती है। जिसे देख दर्शकों की हंसी कई घंटों तक नहीं रुकी थी।
गुरिल्ला को हो गया थपकी से प्यार (थपकी प्यार की)
बस पूछिए मत...कुछ भी, इस टीवी सीरियल के इस लव ट्रांयगल ने तो दर्शकों को बुरी तरह से हैरान कर दिया। शो के एक सीन में एक गुरिल्ला को थपकी से प्यार हो जाता है। अब बताइए भला इस पर हंसा न जाए तो क्या किया जाए।
रुप बदलने वाली छिपकली (दिव्य दृष्टि)
टीवी के एक और सुपर नेचुरल शो में एक ऐसा ही अजीब सीन दिखाया गया था। जब लावण्या, रुप बदलने वाली छिपकली का रुप ले लेती है। जो दिव्या के मंगेतर से शादी करना चाहती है। ये सीन भी दर्शकों के सिर से ऊपर से निकल गया और इसे लेकर खूब बातें हुईं।1
सिमर जब बन गई मक्शी (ससुराल सिमर का)
इंसान का टाइगर के रुप में बदलना (ये कहां आ गए हम)
ये सीन इस टीवी शो में तब दिखाया गया था जब शो का लीड एक्टर हनीमून ट्रिप पर टाइगर के रूप में बदल जाता है। ये सीन देखकर लोगों के हंसते-हंसते पेट में बल पड़ गए थे।
फेस शील्ड्स के बीच किस (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
कोरोना काल के बीच टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का ये सीन हर किसी को हंसाने के लिए काफी है। जब नायरा और कार्तिक एक सीन के दौरान एक दूसरे को किस करने की कोशिश में भूल जाते हैं कि उन्होंने फेस शील्ड पहना है
पेड़ पर बैठकर चिल करती नागिन - (नागिन)
नागिन के एक सीन में पेड़ पर बैठकर आराम फरमाती नागिन का ये सीन भी खूब वायरल हुआ था। जिसमें नागिन भरपूर मेकअप के साथ आराम से पेड़ पर बैठी दिखी थी।