Bhojpuri Hot Video: अपने हुस्न की बिजलियां गिराकर मोनालिसा ने लूटी महफिल, निरहुआ भी खो बैठे अपना होश
Tue, 31 May 2022

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा (Monalisa) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। आए दिन इंटरनेट पर एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। मोनालिसा (Monalisa) का गाना‘लहरिया लूटा ए राजा’ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमे मोनालिसा (Monalisa) पिंक कलर के घाघरा-चोली पहन जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
ये गाना दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ की फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ का है। इस गाने में दिनेश लाल यादव भी नजर आ रहे है। ‘लहरिया लूटा ए राजा’ (Lahariya Luta A Raja) को इंदु सोनाली ने गाया था। गाने को विनय बिहारी ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है। इस गाने को अब तक 46,802,568 व्यूज मिल चुके हैं। तो वहीं 198K लाइक मिले हैं।