
भोजपुरी जगत की मशहूर जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी. आम्रपाली दुबे और निरहुआ जब भी एक साथ डांस करते नजर आते हैं तो यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो जाता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी जगत की नंबर वन जोड़ी कही जाती है. इन दोनों स्टार्स का नाम हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। अगर हम कहें कि इन दोनों की सफलता के पीछे का राज इनकी जोड़ी है तो वह भी गलत नहीं होगा।
आम्रपाली दुबे जितनी खूबसूरत दिखती हैं उनका डांस भी उतना ही शानदार है. एक्ट्रेस की खूबसूरत अदाओं पर फैंस तो प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं, साथ ही उनका डांस देखकर फैंस भी उनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं. कल्पना कीजिए कि फैंस का यह हाल है जब वे आम्रपाली दुबे को पर्दे पर रोमांस करते देखेंगे तो सामने बैठे निरहुआ का क्या होगा।
वायरल हो रहे इस गाने का नाम दिलवा में होला गुदगुदी रखा गया है. इस गाने ने खूब धमाल मचाया है. इस गाने को रिलीज हुए चार साल बीत चुके हैं और इस गाने ने 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दमदार गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया.