UPSC Exam Result 2021: घर पर रहकर दस घंटे तक सानिया सिंघानिया ने की थी तैयारी, मिला 467वां रैंक

सानिया सिंघानिया ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा देते हुए 467वीं रैंक हासिल की है। दिल्ली में मिरिंडा कालेज से वर्ष 2019 में बीए पास की। इसके बाद घर पर रहकर दस घंटे तक प्रतिदिन तैयारी की।

 
घर पर रहकर दस घंटे तक सानिया सिंघानिया ने की थी तैयारी, मिला 467वां रैंकf

ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 9 निवासी बिजनेस मैन अनिल सिंघानिया की बेटी सानिया सिंघानिया ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा देते हुए 467वीं रैंक हासिल की है। दिल्ली में मिरिंडा कालेज से वर्ष 2019 में बीए पास की। इसके बाद घर पर रहकर दस घंटे तक प्रतिदिन तैयारी की। यूपीएससी की परीक्षा का जैसे ही परिणाम घोषित हुआ। सानिया व परिवार के सदस्यों में खुशी का ठिकाना न रहा।

कोविड होने पर वापस घर लौटी

सानिया सिंघानिया ने बताया कि 12वीं कक्षा सतलुज सीनियर स्कूल, ऐलनाबाद से पास की। इसके बाद दिल्ली में स्नातक स्तर की पढ़ाई करने के लिए गई। वर्ष 2019 में स्नातक स्तर की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगी। वर्ष 2020 में दिल्ली में कोरोना काल के दौरान लाकडाउन लगने व कोविड होने पर वापस ऐलनाबाद आ गई। इसके बाद घर पर ही यूपीएससी की तैयार करने लगी। सानिया ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर यूपीएसएस से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए मोबाइल देखती थी। परीक्षा की तैयारी को लेकर हमेशा मोबाइल कम ही यूज करती थी।

आइएएस बनने की प्रेरणा मिली माता पिता से

सानिया ने बताया कि मुझे बचपन से ही माता पिता से आइएएस बनने की प्रेरणा मिली। बड़ी बहन व छोटे भाई का भी हमेशा सहयोग रहा। आज मैंने यूपीएसी की परीक्षा पास कर ली है। इस सफलता का श्रेय दिया माता पिता को देना चाहुंगी। क्योंकि उन्होंने मेरा हर कदम पर साथ दिया।