
RBSE 12th Result 2022 : राजस्थान माध्यमिक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल 1 जून को जारी करने जा रहा है. राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे कल दोपहर दो बजे जारी होंगे.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री करेंगे. 12वी साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में पौने तीन लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं. जिसमे में साइंस स्ट्रीम में 2 लाख 32 हजार 5 छात्र हैं. जबकि कॉमर्स में 27 हजार 339 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं.
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल को समाप्त हो गई थीं. बोर्ड ने 35 दिन के अंदर ही पहला परिणाम तैयार कर लिया गया है. बोर्ड परिणाम जारी करने के साथ ही पहले की तरह मेरिट लिस्ट घोषित नहीं करेगा.
बोर्ड ने पिछले 5 साल से मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है. बोर्ड ने परिणाम की तैयारी के लिए प्रदेश भर में 30 हजार से ज्यादा एग्जामिनर नियुक्त किए थे. प्रदेश के कई जिलों में केंद्रीयकृत मूल्यांकन का भी काम चल रहा है.
कब जारी होंगे 12वीं के आर्ट स्ट्रीम के रिजल्ट
बोर्ड 12वी साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी करने के बाद जल्द ही कला वर्ग का भी परिणाम जारी करेगा और उम्मीद की जा रही है 15 जून से पहले कला वर्ग का भी नतीजा जारी कर दिया जाएगा.A