Haryana News: हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कमरे से बरामद किए 3 जिंदा कारतूस

 
Haryana News: हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कमरे से बरामद किए 3 जिंदा कारतूस 


Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां जिले के अचीना गांव में मृतक खेत में बने कमरे में रहता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को मौके से 3 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

दो साल पहले जेल से बाहर आया था मृतक 

मृतक युवक का पहचान अचीना गांव निवासी 43 वर्षीय बुधराम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधराम दो साल पहले चाची की हत्या करने के मामले में जेल काटकर आया था। इस मामले में  मृतक के चचेरे भाई महेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी। 

खेत में बने कमरे में रहता था मृतक 
उसने बताया कि बुधराम अविवाहित था और खेत में बने कमरे में रहता था। 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर उसकी बहन आई हुई थी। बहन ने उसे बोला कि उसे बुधराम को राखी बांधनी है। बुधराम को बुलाने के लिए उन्होनें उसे कॉल भी किए, मगर उसने फोन नहीं उठाया। 

चारपाई पर खून से लथपथ पड़ी थी लाश 
बाद में जब वह खेत में बने कमरे पर उसे बुलाने के लिए गया और वहां पर उसे बुलाने के लिए आवाज दी वह नहीं बोला। जब अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद उन्होनें पुलिस को सूचना दी। 

जांच में जुटी पुलिस 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मृतक के कमरे से 3 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए। मृतक के कान के पास गोली लगी हुई थी और फर्श पर खून बिखरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।