Haryana News: हरियाणा में 2 दिन से लापता युवक की हत्या, फ्लैट से बरामद हुआ शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

हरियाणा में 2 दिन से लापता युवक की हत्या, फ्लैट से बरामद हुआ शव, शरीर पर मिले चोट के निशान
 
Haryana News: हरियाणा में 2 दिन से लापता युवक की हत्या, फ्लैट से बरामद हुआ शव, शरीर पर मिले चोट के निशान
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ। खरखड़ा के निकट एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट में युवक की लाश पड़ी हुई थी। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

दो दिन से लापता था युवक 
 युवक की पहचान धारूहेड़ा के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह घटना के दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। लेकिन रविवार सुबह उसका शव एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट से बरामद हुआ। 

निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट में मिला शव 
वहां काम करने वाले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना धारूहेड़ा पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। मृतक के हाथ, पैर व सिर पर चोटों के निशान थे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।