Haryana News: हरियाणा में गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरे दो बच्चे, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

 
Haryana News: हरियाणा में गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरे दो बच्चे, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर


Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में दो बच्चियां गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 


मामला फरीदाबाद के के डीग गांव का है। मृतक बच्ची के पिता दया किशन ने बताया कि गांव में भागवत कथा खत्म होने के बाद आज गांव में भंडारे का आयोजन था। जिसके चलते भोजन प्रसाद बन रहा था।  सब्जी बनने के बाद हलवाई ने सब्जी को भट्ठी से उतार कर जमीन पर रख दिया था। 

इस दौरान वहां पर उसकी 2 साल की बेटी जिया को पड़ोस की ही रहने वाले दयाराम की बेटी परिधि(12) गोद में लेकर खिला रही थी। तभी अचानक परिधि का बैलेंस बिगड़ गया और वह दोनों गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई। 

हलवाई ने दोनों बच्चों को बचाने के लिए गर्म सब्जी के अंदर हाथ डालकर निकालने की कोशिश की तो उनके हाथ भी जल गए। इसके बाद परिजन  दोनों बच्चियों को कढ़ाई से निकालकर तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां दो साल की जिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 वहीं, परिथि को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 


हरियाणा, फरीदाबाद, हादसा, मौत, भंडारा, Haryana news, Faridabad, Haryana, Accident, death, Haryana police, chopal tv news, chopal tv