Haryana News: हरियाणा में नव-विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे मारपीट, जानिए कहां का है मामला

 
asdcawfdaf

Haryana News: हरियाणा में पानीपत की डाबर कॉलोनी में नव-विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की शादी 1 साल पहले हुई थी। उसके बाद  ही ससुराल वाले ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। परिवार के लोग अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। 

ससुराल वालों को मृतका के पिता ने समझाया भी था, लेकिन वे नहीं माने। आखिर में प्रताड़नाओं से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शादी के बाद पानीपत ले आया था पति

किला थाना पुलिस को दी शिकायत में दीवान सिंह ने बताया कि वह यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है। वह निजी ड्राइवर की नौकरी करता है। वह 5 बेटियों और 2 बेटों का पिता है। 

उसकी सबसे छोटी बेटी प्रीति (20) की शादी 21 फरवरी 2022 को सुनील निवासी जिला फिरोजाबाद के साथ हुई थी।

शादी के बाद सुनील उसकी बेटी को पानीपत ले आया। यहां सुनील, उसका भाई राहुल, सुनील का ताऊ राजेंद्र, ताई शीका, चाचा महेंद्र, चाची रानी व बहन पूनम ने प्रीति को दहेज की मांगों के लिए मारना-पीटना शुरू कर दिया।

 करीब 4 माह पहले भी मारपीट के बाद दीवाना पानीपत आया और अपने दामाद सुनील को काफी समझाया था।

11 मई को ससुर के पास किया था 

मगर, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उन्होंने मारपीट, दहेज प्रताड़ना जारी रखी।

11 मई को सुनील ने ससुर को फोन कर बताया कि प्रीति ने फांसी लगा ली है।

 सूचना मिलने पर परिजन तुरंत पानीपत पहुंचे। जिन्होंने अपने तौर पर पता किया तो सामने आया कि उक्त आरोपियों की प्रताड़नाओं से परेशान होकर प्रीति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।