Haryana News : हरियाणा में माँ-बेटे पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, उधार के पैसे मांगने पर दिया वारदात को अंजाम, जानिए पूरा मामला

Haryana News : हरियाणा में रोहतक की तेज कॉलोनी में पड़ोसियों ने माँ बेटे पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला किया। उन्होंने ये वारदात उधार दिए पैसे मांगने की वजह से किया।
आरोपी छत के रास्ते घर में घुस गए और पहले परिवार के साथ झगड़ा किया और फिर घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पत्थरबाजी में मकान का शीशा व स्कूटी भी टूट गई।
जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
झगड़े में हुई घायल महिला
तेज कॉलोनी निवासी करण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने पड़ोसी भारत को 5-6 महीने पहले 16 हजार रुपए उधार दिए थे।
रविवार को वह पार्क में बैठा था। इसी दौरान उसका पड़ोसी भारत पार्क में आ गया।
करण ने अपने पड़ोसी से कहा कि उसके उधार दिए गए पैसे वापस दे दे।
पैसे वापस मांगने पर उसका पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा और उनकी हाथापाई हो गई।
ईंट-पत्थर मारकर तोड़े घर के शीशे
करण ने बताया कि पार्क में झगड़ा होने के कारण वह अपने घर पर आ गया।
शाम को उसका पड़ोसी भारत, उसका लड़का शिवा व उसका भाई रिकी अपने हाथों में ईंट-पत्थर लेकर उनके घर पर आ गए।
आते ही उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला करके मकान का शीश तोड़ दिया और घर के बाहर खड़ी स्कूटी को भी तोड़ा।
मां-बेटे पर किया हमला
बाहर पत्थर बरसाने के बाद वे मकान के ऊपर से घर में घुसे। वहां पर करण व उसकी मां सुनीता पर ईंट व थप्पड़-घुसों से हमला कर दिया।
जब मां-बेटे ने बचाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया तो तीनों आरोपी वहां से भाग गए।
वहीं जाते समय धमकी दे रहे थे कि अब तो बच गए, आगे से पैसे मांगने की हिम्मत दिखाई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
CCTV में कैद है घटना
यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में भी कैद हो गई। जिसमें आरोपी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इधर, घायल मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल के बयान पर तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।