Haryana News: हरियाणा में नशा तस्करों ने पुलिस पर किया कार चढ़ाने का प्रयास, कई किलीमीटर तक पीछा कर पुलिस ने दो को किया अरेस्ट
Haryana News: हरियाणा के यमुनागर में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि कलानौर नाके के पास नशा तस्करों ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी ने आरोपी तस्करों का पीछा कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कलानौर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ओर से तीन कार युवक नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं। इसके बाद नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने कलानौर बार्डर पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद ही पुलिस को एक कार आती दिखाई दी। जब पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया तो चालक ने कार को रोकने की बजाय उसकी स्पीड़ बढ़ा दी।
पुलिस ने बैरिकेट लगाकर कार को रोकने की कोशिश की तो तशकरों ने आगे खड़े पुलिसकर्मियों को भी कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपियों को कई किलोमीटर पीछा कर नाहरपुर रोड पर गांव तिगरा के पास से पकड़ लिया।
वहीं इस दौरान एक आरोपी गन्ने के खेत में भाग गया। जबकि, उसके दोनों साथ अरेस्ट कर लिए गए है। फिलहाल,पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।