Haryana Kidnap News: हरियाणा में RPIIT कॉलेज के मालिक का अपहरण, UP पुलिस की वर्दी में आए कई लोग, नाम पूछने के बहाने गाड़ी में ले गए डालकर, जानिए कहां की है घटना

Haryana Kidnap News: हरियाणा में करनाल के RPIIT कॉलेज के मालिक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार की है जब कुछ लोगों ने UP पुलिस की वर्दी में आकर मालिक भरत सिंघल का अपहरण कर लिया।
ड्राइवर का आरोप है कि कुछ लोग सिंघल को वैगनआर गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे भरत सिंघल अपनी गाड़ी में ड्राइवर के साथ मिल से निकालकर बसताड़ा RPIIT कॉलेज जा रहे था। जैसे ही वह गांव कंबोपुरा के पास पहुंचे तो सामने से आई एक वैगनआर कार ने उनकी कार को हाथ देकर रुकवा लिया।
उसमे से 3 लोग UP पुलिस की वर्दी मे थे और एक सिविल ड्रैस में था।
गाड़ी में डालकर ले गए युवक
लोगों ने भरत सिंघल का नाम पूछा फिर कार से बाहर आने को कहा। नीचे उतरते ही उन्होंने भरत को जबरदस्ती वैगनआर कार में डाल लिया और अपने साथ मेरठ की तरफ ले गए।
ड्राइवर ने घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी। जिसके बाद उन्होंने मधुबन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
4 के खिलाफ किया मामला दर्ज
मधुबन थाना के SHO तरसेम चंद कांबोज ने बताया कि ड्राइवर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जल्द ही भरत सिंघल का पता लगा लिया जाएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।