Haryana crime news : हरियाणा में शराब कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या, शराब पीने के बाद हुई थी कहासुनी

हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
 
Haryana crime news : हरियाणा में शराब कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या, शराब पीने के बाद हुई थी कहासुनी

Haryana crime news : हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोनीपत के गांव भिगान में देर रात कहासुनी के बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। युवक गांव मलिकपुर के शराब ठेका में साझेदार था। वह रात को 3 युवकों संग छत पर शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद आपसी झगड़ा हुआ जिसमें हमलावर ने युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

गांव भिगान निवासी अंकित (34) गांव मलिकपुर में शराब ठेका में साझेदार था। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की थी। वह वीरवार रात को गांव के तीन युवकों संग गांव के दीपक के घर की छत पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि वह वहां पर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें एक युवक ने अचानक धारदार हथियार से अंकित पर ताबड़तोड़ कई वार दिए।


जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकला। जिस पर मामले से अंकित के परिजनों को अवगत कराया गया। उन्हें उनके चाचा ने अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।