Honor 200 5G: गर्दा उड़ाने आ रहा Honor का धमाकेदार फोन, डिजाइन देखकर कहेंगे- काश मेरा हो जाए...

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। Honor ने अपने Honor 200 और 200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। लॉन्च के बात भारत की  Htech कंपनी ने बताया कि  Honor 200 5G सीरीज भारत में आने वाली है। 
 
 गर्दा उड़ाने आ रहा Honor का धमाकेदार फोन

Honor 200 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। Honor ने अपने Honor 200 और 200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। लॉन्च के बात भारत की  Htech कंपनी ने बताया कि  Honor 200 5G सीरीज भारत में आने वाली है। इसमें आपको कम कीमत में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।


Honor 200 Specs

Honor 200 में 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले है. इसकी खासियत ये है कि ये चारों तरफ से घुमावदार है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2664 x 1200 पिक्सल है और ये 120 बार प्रति सेकेंड रिफ्रेश होती है. आंखों को कम थकाने के लिए इसमें 3840Hz PWM डिम्मिंग भी है. 

सबसे खास बात ये है कि इसकी ब्राइटनेस 4000 nits तक जा सकती है. ये बहुत तेज ब्राइटनेस वाली जगहों में भी आसानी से दिखेगा. फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगा है और 5200mAh की बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Honor 200 Camera

कैमरे की बात करें तो, Honor 200 में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और तीन रियर कैमरे हैं. मेन रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है (IMX906 सेंसर के साथ, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ).  इसके अलावा एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो मैक्रो फोटोग्राफी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

  तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है (IMX856 सेंसर के साथ, 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ).  फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5,029mm2 का हीट डिस्पैशन यूनिट, डुअल स्पीकर्स, एक IR ब्लास्टर और NFC भी है. यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इस पर MagicOS 8.0 की स्किन है.

Honor 200 Pro specs

Honor 200 Pro में 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2700 x 1224 पिक्सल है सबसे खास बात ये है कि इसकी ब्राइटनेस 4000 nits तक जा सकती है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगा है और 5200mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग, 66W वायरलेस चार्जिंग और रिर्वस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो, Honor 200 Pro में दो फ्रंट कैमरे हैं - एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसर. 

रियर कैमरा सिस्टम में तीन कैमरे हैं - एक 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और एक 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस. इन सबके अलावा फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर्स, एक IR ब्लास्टर, एक C1+ RF एन्हांसमेंट चिप और NFC भी है. Honor 200 के विपरीत, Pro वैरिएंट IP55 रेटिंग वाला डिवाइस है. दोनों मॉडल Android 14 के साथ MagicOS 8.0 पर चलते हैं.

Honor 200, 200 Pro की कीमत

चीन में, यह फोन कई तरह की रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है, जैसे 8GB+256GB, 12GB+256GB. सबसे कम दाम वाला फोन 2,499 युआन (लगभग 29,300 रुपये) का है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. वहीं, दूसरे मॉडल में आपको ज्यादा स्टोरेज मिलती है, जैसे 12GB+512GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB, लेकिन इनकी कीमत भी ज्यादा है, जो 3,999 युआन (लगभग 41,050 रुपये) से शुरू होती है.