Success Story: बिना कोचिंग के पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, अब फिल्मों में नजर आएगी ये IPS ऑफिसर 

 

UPSC Success Story: अपनी परेशानियों का रोना तो हर कोई रोता है। लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो उन्हीं दिक्कतों को अपनी ताकत बनाकर किस्मत बदलने निकल चलते हैं और एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करते है। ऐसी ही कहानी है मध्यप्रदेश के भोपाल की एक IPS ऑफिसर की। बिना कोचिंग उन्होने UPSC की परीक्षा पास की और अब वह फिल्मों में नजर आने वाली है। 

मध्‍यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के पद पर तैनात सिमाला प्रसाद गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है, लेकिन इन दिनों वह एक फिल्म में काम करने को लेकर चर्चा में हैं। बहुत जल्‍द वह फिल्म 'द नर्मदा स्टोरी' में नजर आने वाली हैं। सिमाला प्रसाद का जन्‍म 8 अक्‍टूबर 1980 में हुआ। वह मध्‍य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। 

सिमाला प्रसाद की शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल भोपाल से हुई। इसके बाद उन्‍होंने बरकतउल्‍ला यूनिवर्सिटी भोपाल से बीकॉम किया और सोशलॉजी में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान सिमाला सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई। सबसे पहले उन्‍हें एमपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली। उनकी पहली पोस्‍टिंग डीएसपी के रूप में हुई। इसके बाद उन्‍होंने साल 2010 में यूपीएससी की परीक्षा दी। बिना कोचिंग के इस परीक्षा में भी उन्‍हें पहले प्रयास में ही सफलता मिल गई। 

इसके बाद साल 2011 में उनकी तैनाती आईपीएस के रूप में हो गई। वर्तमान में वह जबलपुर में पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर तैनात हैं। सिमाला के पिता भागीरथ प्रसाद भी आईएएस अधिकारी थे। सिमाला बताती हैं कि कॉलेज के समय से ही उनकी दिलचस्‍पी थिएटर के प्रति रही। अब वह एक पुलिस पर आधारित ड्रामा फिल्म 'द नर्मदा स्टोरी'  में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।