Haryanvi Dance: स्टेज पर सपना चौधरी के साथ इस बच्ची ने लगाए जबरदस्त ठुमके, देखने वाले भी हो गए हैरान

 हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस को लेकर काफी मशहूर है। अकसर यूट्यूब या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देखने को मिल ही जाता है। 
 

Haryanvi Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस को लेकर काफी मशहूर है। अकसर यूट्यूब या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देखने को मिल ही जाता है। सपना चौधरी के कमरतोड़ डांस को देखकर लोग बेकाबू हो जाते है। सपना चौधरी के डांस का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो में सपना से ज्यादा एक बच्ची ने लोगों का ध्यान खीच लिया। 

‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर सपना चौधरी कई इंवेन्टस में डांस करते हुए नजर आती है। लेकिन जब उनके सामने एक छोटी बच्ची नाची, तो वह सुन्न पड़ गईं। उनकी चमक फीकी पड़ गई और सारा मजमा बच्ची ने लूट लिया। सपना चौधरी किसी गांव में 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर परफॉर्म कर रही थीं। उन्हें देखने के लिए बड़े बूढ़े के साथ -साथ बच्चे भी पहुंचे थे।

<a href=https://youtube.com/embed/7zrXHbRPxSs?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7zrXHbRPxSs/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

कोई शख्स अपनी बेटी भी साथ लाया था। अब जब सपना चौधरी की परफॉर्मेंस शुरू हुई तो उस व्यक्ति ने अपनी बेटी को स्टेज पर चढा दिया। जिसके बाद उसने उस गाने के स्टेप करने शुरू कर दिए। एक बार तो सपना ने उसे देखा और फिर दोबारा मुड़कर नहीं देखीं। सपना चौधरी का ये वीडियो 5 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को अब तक करोड़ो लोग देख चुके है। लेकिन इस वीडियो में सपना की कम और बच्ची की ज्यादा तारीफ हो रही है। स्टेज पर बच्ची बिना शरमाए और घबराए सपना के साथ ताल में ताल मिला रही है।