Kaithal News: सिरसा के लिए निकला युवक गायब, जन्माष्टमी पर छुट्टी लेकर घर आया था; इंस्टाग्राम पर हो रही बातचीत
कैथल: एक युवक अपने पैसों के लेन-देन के कारण अपने घर से गायब हो गया। उसका फोन अब बंद है, लेकिन वह इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहा है। सिविल लाइन थाना में डिफेंस कालोनी निवासी दीपक ने इस मामले में शिकायत की है।
इस शिकायत में बताया गया है कि दीपक का बड़ा भाई, 29 वर्षीय संदीप, अदालत में नौकरी करता है। वह जन्माष्टमी के दिन छुट्टी के बाद अपने घर लौटे थे। छुट्टी के बाद, वह 8 सितंबर को सुबह 6 बजे कैथल बस स्टैंड से सिरसा जा रही बस में बैठे थे। दिन के 11 बजे, वह सिरसा अदालत से फोन आया कि संदीप ड्यूटी पर नहीं आए हैं। उसका फोन भी बंद है और उसने भी फोन नंबर मिलाया तो बंद मिला।
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन बातचीत का पता लगा
अपने भाई के पता लगाने का प्रयास करते समय, वह कोई जानकारी नहीं प्राप्त कर सके। उन्होंने देखा कि संदीप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑनलाइन थे। उसने उससे बात की, लेकिन संदीप ने अपना पता बताने से इनकार किया।
युवक की तलाश की शुरू
संदीप ने बताया कि उसे पैसों के लेन-देन की चिंता है और इस वजह से घर वापस नहीं आ रहा है। सिविल लाइन थाना के अधिकारी, हेड कांस्टेबल जगभान सिंह, ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
लापता होने के केस बढ़ रहे हैं
घर से लापता होने के केस लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन दो से तीन ऐसे केस दर्ज किए जा रहे हैं, जिनमें युवक, युवतियां और महिलाएं बिना सूचना दिए घर छोड़कर चली जा रही हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और केस दर्ज करके जांच कर रही है।"