Haryana Loksabha Eleciton: हरियाणा में इस तारीख को होगा लोकसभा चुनाव, देखें पूरी जानकारी

 

Haryana Lok Sabha Election 2024 Schedule: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं. चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा में 10 सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होगा। हरियाणा में 25 मई को वोटिंग होगी। 

Haryana Lok Sabha Election 2024 Schedule:

2019 के चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. पार्टी को 58.2 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. उसे 28.5% वोट मिले थे.

हरियाणा में कांग्रेस 9 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी, जबकि कुरूक्षेत्र से एक सीट AAP को दी गई है. यहां से AAP ने पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. चंडीगढ़ में कांग्रेस का उम्मीदवार होगा. कांग्रेस में उम्मीदवार के चयन को लेकर मंथन चल रहा है. अभी पार्टी ने कोई नाम घोषित नहीं किया है.

हरियाणा में 13 लोकसभा सीटें कौन-कौन?
अंबाला, भिवानी-महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव, हिसाब, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सिरसा, सोनीपत का नाम शामिल है. 

बीजेपी ने 6 उम्मीदवार घोषित किए
अंबाला और सिरसा सीट रिजर्व है. अंबाला से बंतो कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह यादव, फरीदाबाद स कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है.

बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह (गुरुग्राम), कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद) और चौधरी धर्मवीर सिंह (भिवानी) को फिर से टिकट दिया है.