Coaches Increased in Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच

अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गर्मी के मौसम में ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
 


अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गर्मी के मौसम में ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने हरियाणा के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनमें हिसार, जींद, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, भिवानी से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल है।


इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे डब्बे

गाड़ी नंबर 22471/22472, बीकानेर से दिल्ली सराय और दिल्ली सराय से बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक और दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकंड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी नंबर 20473/20474, दिल्ली सराय से उदयपुर सिटी और उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक और उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकंड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाएगी।


गाड़ी नंबर 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक और कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकंड एसी श्रेणी और 1 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी नंबर 19613/19612, अजमेर-अमृतसर और अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई और अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाएगी।


गाड़ी नंबर 19611/19614, अजमेर से अमृतसर और अमृतसर से अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी नंबर 19601/19602, उदयपुर सिटी से न्यूजलपाईगुडी और न्यूजलपाईगुडी  से उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक और न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई रूप से बढोतरी की जाएगी।


गाड़ी नंबर 2065/12066, अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान और 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जाएगी। गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर से दिल्ली कैट और दिल्ली कैंट से जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।


गाड़ी नंबर 20409/20410, दिल्ली से बठिंडा और बठिंडा से दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक और बठिंडा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जाएगी। गाड़ी नंबर 2482/12481, श्रीगंगानगर से दिल्ली और दिल्ली से श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक और दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जाएगी।


गाड़ी नंबर 14731/14732, दिल्ली से बठिंडा और बठिंडा से दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिंडा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी और 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी नंबर 14717/14718, बीकानेर से हरिद्वार और हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक और हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढोतरी की जाएगी।

गाड़ी नंबर 14725/14726, भिवानी से मथुरा और मथुरा से भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक और मथुरा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढोतरी की जाएगी। गाड़ी संख्या 14796/14795, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी से ढेहर का बालाजी से भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाएगी।

Coaches Increased in Trains, Trains Running Via Haryana, Railways took the decision Haryana News, Hindi News, big breaking, breaking news, हरियाणा, रेलवे, ज्यादा कोच, चौपाल टीवी