10200mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ Lenovo Tab P12 हुआ लॉन्च, 5 विंडो पर कर पाएंगे एक साथ काम 

 

China Electronic Company: लेनोवो का Tab P12 टैबलेट को लांच किया गया जिसकी शुरूआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।इसे फ्लिप्कार्ट और लेनोव स्टोर पर इसे जारी किया जाएगा। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमें मीडियटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

इसमें 12.7 इंच का 3K एलसीडी डिस्प्ले है और थिंकपैड-इंस्पायर्ड कीबोर्ड और लेनोवो टैब पेन प्लस का समर्थन करता है। यह टैबलेट मल्टीटास्किंग के लिए चार विंडो को एक साथ देखने का अनुमति देता है और पांच फ्लोटिंग विंडो को सपोर्ट करता है।

टैबलेट का वजन 615 ग्राम है और यह मेटल कंस्ट्रक्शन के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट रीडर सुरक्षा के लिए शामिल किया गया है। इसमें 10200 एमएएच की बैटरी है और 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा का समर्थन करता है।

कनेक्टिविटी के लिए, इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।"